
बार संचालन की आड़ में हो रहा बार-बालाओं का डांस बार-बालाओं के डांस वीडियो हुआ वायरल
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नियमों का उल्लंघन करने के लिए बार संचालकों के हौसले इन दिनों बुलंद हैं। आये दिन लखनऊ के किसी ना किसी बार या क्लब से अवैध तरीके से बार बालाओं के डांस का वीडियो सामने आता रहता है। अवैध तरीके से बार बालाओं के डांस का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा कि यह वीडियो आलमबाग के कृष्णा नगर स्थित टिप्सी क्लब का है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा कि बाहर संचालकों द्वारा अवैध तरीके से बार बालाओं से डांस करवाया जा रहा है।
लखनऊ के क्लब और बार में इन दिनों बेधड़क तरीके से शराब परोसे जा रहे हैं। इन पब और क्लबों में हर रोज लोगों का भारी हुजूम पहुंचा करता है। इन नशेबाजी और अय्याशी वाले जगहों को लेकर प्रशासन की ओर से यह लगातार दावा किया जाता है कि इन पर कार्रवाई की जा रही है। मगर हाल की कुछ घटनाओं ने प्रशासन के इन सभी दावों को झूठा साबित कर दिया है।