bollywoodentertainment
नेटफ्लिक्स सीरीज़ हीरा मंडी से तिलमिलाए पाकिस्तानी सेलेब्स
नेटफ्लिक्स सीरीज़ हीरा मंडी से तिलमिलाए पाकिस्तानी सेलेब्स

नेटफ्लिक्स सीरीज़ हीरा मंडी से तिलमिलाए पाकिस्तानी सेलेब्स
संजय लीला भंसाली ने कुछ वक़्त पहले एक वेब सीरीज़ हीरामंडी का एलान किया था,
जिसका निर्माण नेटफ्लिक्स के लिए किया जा रहा है। मगर, इस सीरीज़ ने पाकिस्तान के कुछ
सेलेब्स को नाराज़ कर दिया है। हीरामंडी लाहौर का एक रेड लाइट एरिया है और यह वेब सीरीज़
यहां रहने वाली तवायफ़ों के जीवन पर आधारित है।हीरामंडी पीरियड वेब सीरीज़ है, जिसकी कहानी
आज़ादी से पहले के भारत में स्थापित है यानी उस दौर में जब पाकिस्तान अलग नहीं हुआ था
और लाहौर भी भारत का हिस्सा था।
पहला ट्वीट उन्होंने 27 सितम्बर को किया था, जिसमें उशना ने कहा- सांस्कृतिक मेलजोल एक बात है,
लेकिन यह एक तरह से हथियाना हुआ। जो चीज़ हमारी है, उसकी नकल करने से प्रोजेक्ट की विश्वसनीयता
चली जाएगी।