पनकी मंदिर के बड़े महंत श्री कृष्ण दास जी को हरिद्वार में महामंडलेश्वर की उपाधि से विभूषित किया गया
पनकी मंदिर के बड़े महंत श्री कृष्ण दास जी को हरिद्वार में महामंडलेश्वर की उपाधि से विभूषित किया गया

कानपुर:पनकी मंदिर के बड़े महंत श्री कृष्ण दास जी को हरिद्वार में महामंडलेश्वर की उपाधि से विभूषित किया गया आज दिन मंगलवार को दिनांक 13/04/21 को दिव्य कुम्भ 2021 को पनकी स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी के बड़े महंत श्री कृष्ण दास जी को हरिद्वार में तृतिय शाही स्नान के पूर्व संध्या पर वैष्णो संप्रदाय के अखिल भारतीय श्री पंच दिगम्बर अनी अखाड़ा ने पांचों की उपस्थिति में तथा महामण्डलेश्वरों एवं विभिन्न अखाड़ों के पीठाधीश्वरों की गरिमा मयी उपस्थिति में विधिवत पट्टाभिशेक कर श्री कृष्ण दास जी को महामंडलेश्वर की उपाधि से विभूषित किया गया। दिगम्बर अखाड़ा के अध्यक्ष श्री महंत कृष्ण दास जी महाराज गोवर्धन पीठ, महासचिव श्री महंत वैष्णो दास जी महराज, महामंडलेश्वर डा. राजेन्द्र दास जी महाराज, महामंडलेश्वर डॉ केशवानंद जी महाराज, निर्वाणी पिठाधिस्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोका नन्द भारती जी महाराज, अटल पिठाधिस्वर विश्व आत्मानंद जी महाराज जी सरस्वती, महामंडलेश्वर डॉ विनय स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज, डॉ राम विलास दास जी, डॉ स्वयं स्वरुपानन्द वृन्दावन, महामंडलेश्वर राज़ कुमार दास , महामंडलेश्वर राम प्रवेश दास जी महाराज , महामंडलेश्वर डॉ विवेकानंद सरस्वती जी महाराज, स्वामी अरूण चैतन्य पूरी जी दिनेश बाजपेई जी, रमाकांत मिश्रा गोरे लाल राजपूत, हिमांशु गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।