Breaking NewsentertainmentSpecialउत्तरप्रदेश

Ola ने पेश किआ मूव OS 4 सॉफ्टवेयर अपडेट, 100 से ज़्यादा सुविधाओं से होगा ..

Ola ने पेश किआ मूव OS 4 सॉफ्टवेयर अपडेट, 100 से ज़्यादा सुविधाओं से होगा ...


देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने 18 जनवरी को अपने ईवीस के लिए मूव OS 4 सॉफ्टवेयर अपडेट पेश किया है। भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता अगले सात दिनों के भीतर OTA अपडेट के माध्यम से MoveOS 4 सॉफ़्टवेयर का रोल आउट पूरा कर लेगी। यह अपडेट 100 से ज़्यादा सुविधाओं से भरपूर है। इनमें कुछ फसर्ट इन सेगमेंट हैं।

यह कंपनी द्वारा पिछले दो वर्षों के भीतर इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता द्वारा जारी किया गया तीसरा प्रमुख सॉफ्टवेयर अपडेट है। ओला ने एक नया राइड जनरल फीचर भी पेश किया है जो हर यात्रा पर औसत गति, बैटरी उपयोग, रेंज, रीजन, दक्षता जैसी जानकारी प्रदर्शित करता है।

 

MoveOS 4 पर एक अन्य प्रमुख फीचर अपडेट एंटी-थेफ्ट अलार्म की शुरूआत है। इसके साथ कंपनी ने हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल, गैराज मोड, तेज हाइपरचार्जिंग, बेहतर रीजनरेशन, प्रोफाइल कंट्रोल, केयर मूड, कॉन्सर्ट मोड, बढ़ी हुई रेंज और बेहतर प्रॉक्सिमिटी अनलॉक जैसी अन्य सुविधाओं की पेशकश भी की है

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close