CrimeSpecialउत्तरप्रदेश

टीचर ने किया ‘सरकारी’ क्लासरूम का सौदा 

Desk : Bharat A To Z

आपने स्कूल के फर्नीचर और किताब बेचने से जुड़े फर्जीवाड़े की कई खबरें सुनी होंगी. लेकिन क्या कभी आपने क्लास रूम बेच जाने का मामला सुना है. शायद आपने नहीं सुना होगा.तो हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कुछ ऐसा ही हुआ…दरअसल, यहाँ एक टीचर ने उस क्लास रूम को ही बेंच दिया जहां वह बच्चों को पढ़ाया करता था. इतना ही नहीं, ये टीचर पूरा स्कूल ही बेचने की फ़िराक़ में था.

दरअसल, ये पूरा मामला है कुंदरकी ब्लॉक के गांव पीतपुर नैयाखेड़ा का . बताया जाता है कि स्कूल के टीचर मुजाहिद हुसैन ने प्राथमिक स्कूल में निर्मित एक्स्ट्रा क्लासरूम  को तीस हजार रुपये बेच दिया. टीचर से क्लासरूम खरीदने वाले व्यक्ति ने उसे आनन फानन  तुड़वा कर अपने सपनों का आशियाना बनाने की तैयारी भी कर दी. इस बात की शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी तक पहुंची तो वह भी दंग रह गए. उन्होंने फौरन मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की और मामले को सही पाते हुए इसकी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दी. बताया जा रहा है कि स्कूल का क्लासरूम खरीदने वाले शख्स ने आननफानन में क्लासरुम को ढहा कर वहां निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया था.

मुजाहिद हुसैन के हौसले इस कदर बुलंद हुए कि उसने स्कूल का दूसरा क्लासरूम भी बेचने की तैयारी कर ली. इसी बीच गांव के प्रधान मोहिसिन अख्तर ने इसकी शिकायत ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर से कर दी. गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी विष्णु ने गांव पहुंच कर मामले की इनवेस्टिगेशन शुरू, जिसमें आरोप सही पाए गए. इसके आधार पर खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी जांच रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी. प्रधान का आरोप है कि क्लास रूम की बिक्री करने वाला टीचर अध्यापक पर अक्सर विद्यालय से गायब रहता है. इसकी शिकायत भी कई बार अधिकारियों से की गई है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close