Horror

भूखे मगरमच्छ को खाना खिलाने गई युवती घात लगाए मगरमच्छ ने युवती पर किया अटैक

भूखे मगरमच्छ को खाना खिलाने गई युवती घात लगाए मगरमच्छ ने युवती पर किया अटैक

भूखे मगरमच्छ को खाना खिलाने गई युवती घात लगाए मगरमच्छ ने युवती पर किया अटैक

मगरमच्छों को दूर से देखने पर ही रूह कांप जाती है. ये विशालकाय जानवर अपने नुकीले दांत से किसी की भी चमड़ी पल भर में उधेड़ सकते हैं. ऐसे में इनके नजदीक जाने की कोशिश शायद ही कोई करे. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की मगरमच्छ को खाना खिलाने गई थी. हालांकि खूंखार जानवर ने खाना खाने की बजाय सीधे लड़की पर ही हमला कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ ने अचानक लड़की का हाथ पकड़ लिया. इसके बाद जो हुआ, वह देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. मगरमच्छ ने सबसे पहले अपने ताकतवर जबड़े से लड़की का हाथ पकड़ा और लड़की को पानी में खींच लिया.

वीडियो देखकर पता चल रहा है कि मगरमच्छ के हमले ने महिला को काफी जख्मी कर दिया होगा. वीडियो में सबसे पहले एक लड़की दिखाई देती है, जो पालतू मगरमच्छ को खाना खिलाने गई थी. इस चक्कर में वह मगरमच्छ के बिल्कुल पास चली जाती है और उसे अपने हाथों से खाना खिलाने की कोशिश करती है. लड़की की यही गलती उस पर भारी पड़ गई. जैसे ही लड़की ने मगरमच्छ की तरफ अपना हाथ बढ़ाया, खूंखार जानवर ने उसका हाथ लपक लिया. इसके बाद लड़की को पानी में खींच लिया.

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close