महिला अस्पताल में शराबी ने जमकर मचाया उत्पात, वीडियो हुआ वायरल
महिला अस्पताल में शराबी ने जमकर मचाया उत्पात, वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही अपनी सभी सुविधाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुचारू रूप से पहुंचाने के लाख दावे क्यों ना करती हो लेकिन ज़मीनी हकीकत में सरकार के ये दावे कितने कारगर हैं ये तो आप सभी जानते हैं…आए दिन सरकार की बदहाल व्यवस्थाओं की पोल खोलता कोई ना कोई मामला सामने आ ही जाता है…ताज़ा मामला सामने आया उत्तर प्रदेश के झाँसी से जहाँ महिला अस्पताल में एक शराबी ने जमकर हुड़दंग मचाया और खूब डांस किया…इसका वीडियो भी सामने आया है जो हर तरफ काफी चर्चा का विषय बन गया है…और साथ ही अफसर भी कठघरे में आ चुके हैं.
झांसी महिला अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है। इसमें आउटसोर्सिंग कर्मचारी CMS चेंबर के बाहर शराब पीकर डांस कर रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह नाचते हुए अपने साथी से शराब का गिलास ले रहा है। उसके साथी मजे ले रहे हैं और ताली बजाते हुए उसे चखना खिलाने की बात कह रहे हैं। इसके बाद वह कर्मचारी वीडियो में शराब पीकर चखना भी खाते हुए दिख रहा है। वीडियो में एक ही युवक दिख रहा है, बाकी 2 से 3 साथियों की आवाज बैकग्राउंड में सुनाई दे रही है। वीडियो महिला अस्पताल में सीएमएस चेंबर के बाहर शूट किया गया है। इसमें पीछे लगी हुई कुर्सियों पर वुमन हॉस्पिटल झांसी लिखा हुआ साफ देखा जा सकता है। वीडियो कब का है और किसने बनाया, इसके बारे में जांच के बाद ही पता चलेगा। बहरहाल, महिला अस्पताल में हुई इस तरह की हरकत के बावजूद भी प्रबंधन चुप्पी साधे है। तो वहीँ, शराब पीकर डांस का वीडियो सामने आने के बाद महिला अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई। अस्पताल में सिर्फ महिलाओं का इलाज होता है। हर समय यहां महिलाओं का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में शराब पीकर हुड़दंगबाजी होने से अफसर भी कठघरे में हैं।




