Kanpur Nagar

ऑक्सीज़न को परेशान कानपुर में दिखी बड़ी लापरवाही, पूरे रास्ते दौड़ता रहा लीकेज टैंकर हो सकता था बड़ा हादसा

ऑक्सीज़न को परेशान कानपुर में दिखी बड़ी लापरवाही, पूरे रास्ते दौड़ता रहा लीकेज टैंकर हो सकता था बड़ा हादसा

कानपुर:ऑक्सीज़न को परेशान कानपुर में दिखी बड़ी लापरवाही, पूरे रास्ते दौड़ता रहा लीकेज टैंकर हो सकता था बड़ा हादसा।कानपुर शहर में कोरोनके हजारों मरीज आक्सीजन को लेकर जूझ रहे है ऑक्सीजन न मिलने से सैकड़ो मरीजो की मौत हो चुकी है।वहीं आक्सीजन प्लांटो के बाहर लंबी लम्बी लाइन लगी है। इसके बावजूद शहर में ऑक्सीजन लाने वाले टैंकर किस तरह ऑक्सीजन की बर्बादी के साथ हादसे को दावत दी रहे है। इसका एक नजारा शनिवार सुबह दिखाई पड़ गया। ब लाल बंगला इलाके में एक ऑक्सीजन टैंकर पूरे रास्ते ऑक्सीजन लीक करता हुआ रफ्तार भरता रहा।ये टैंकर बाहर से ऑक्सीजन लेकर कानपुर के ऑक्सीजन प्लांट में आया था।इस टैंकर का लगभग एक किलोमीटर तक मीडिया कर्मियों ने पीछा किया।

इस दौरान टैंकर ड्राइवर को रोकने की भी मीडिया कर्मियों ने कोशिस की उसे लीकेज के बारे बताया लेकिन उसने टैंकर रोका नहीं । शायद उसे लीकेज का पता रहा होगा।इसलिए जल्दी से जल्दी वो प्लांट के पहुचना चाहता होगा।लेकिन अब सवाल ये है क्या ऑक्सीजन लोड करते समय टैंकर का लीकेज नही नजर आया या फिर कहीं कोई और मामला तो नहीं।क्योंकि इस कोरोना महामारी के दौर में भी समाज के बहुत से बदरंग चेहरे नजर आ रहे है।जो लोगो की जिंदगी का व्यापार कर रहे है।वैसे प्रशासन कई बार दावा कर चुका है कि हर टैंकर में जीपीएस से मॉनीटरिंग की जाएगी। तो क्या यही मारेटरिंग हो रही है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close