पिता और श्रीदेवी के अफेयर पर अर्जुन का बयान, ‘मैं नहीं कह सकता मेरे पिता ने जो किया वो ठीक था’
पिता और श्रीदेवी के अफेयर पर अर्जुन का बयान, 'मैं नहीं कह सकता मेरे पिता ने जो किया वो ठीक था'

पिता और श्रीदेवी के अफेयर पर अर्जुन का बयान, ‘मैं नहीं कह सकता मेरे पिता ने जो किया वो ठीक था’।अर्जुन कपूर अपनी मां मोना शौरी के बहुत करीब थे ये बात सब जानते हैं। मोना शौरी के निधन को 9 साल बीत चुके हैं, लेकिन अर्जुन अब भी उन्हें याद करते रहते हैं।बोनी जब शादीशुदा थे उस दौरान ही वो श्रीदेवी से प्यार करने लगे थे, उसके मोना और बोनी कपूर एक दूसरे से अलग हो गए और प्रोड्यूसर ने श्रीदेवी से शादी कर ली।श्रीदेवी को अर्जुन कपूर ने कभी नहीं अपनाया था, हां लेकिन उनके निधन के बाद अर्जुन ने पिता और परिवार को बखूबी संभाला।
श्रीदेवी के निधन के बाद ही अर्जुन और बोनी कपूर के बीच फिर से नज़दीकियां आ गईं और धीरे-धीरे सब ठीक हो गया है।अर्जुन ने कहा, ‘उस वक्त मेरीं मां की परवरिश मेरे दिमाग में थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं हमेशा अपने पिता के साथ खड़ा रहा हूं चाहें उनके दोबारा प्यार में पड़ने की वजह से हमने कुछ भी परेशानियां झेली हों। मेरे पिता को दोबारा प्यार हुआ मैं उसकी इज्ज़त करता हूं, क्योंकि प्यार बहुत कॉम्प्लेक्स है, और लोग 2021 में बैठकर भी ये बात करते हैं कि प्यार एक बार होता है।