bollywoodBreaking Newsentertainment

Chandan Prabhakar OTT Debut: ‘द कपिल शर्मा शो’ के चंदू चायवाला की चमकी किस्मत, वेब सीरीज से फिल्मी दुनिया में रखेंगे कदम

Chandan Prabhakar OTT Debut: 'द कपिल शर्मा शो' के चंदू चायवाला की चमकी किस्मत, वेब सीरीज से फिल्मी दुनिया में रखेंगे कदम

छोटे पर्दे का मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो सभी का बेहद पसंदीदा है. इसके साथ ही द कपिल शर्मा शो के तमाम कलाकार दर्शकों को काफी पसंद आते हैं. उनमे से एक हैं चंदू चायवाला यानी चंदन प्रभाकर. कॉमेडिन कपिल शर्मा के इस शो में अपने दमदार अभिनय के दम पर चंदन ने अपनी अलग पहचान बनाई है, जिसके तहत अब चंदन प्रभाकर आपको ओटीटी डेब्यू करते नजर आएंगे. वेब सीरीज के माध्यम से चंदन फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले हैं.

फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगे चंदन

गौरतलब है कि चंदन प्रभाकर द कपिल शर्मा शो की अहम कड़ी हैं. लोग इनके चंदू चायवाला कैरेक्टर के काफी पसंद करते हैं. बतौर कॉमेडियन अपनी करियर की शुरुआत करने वाले चंदन प्रभाकर अब आपको एक्टिंग की दुनिया में अपना लोहा मनवाते हुए दिखेंगे. हाल ही में हिंदी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटो में चंदन प्रभाकर मशहूर फिल्ममेकर लक्की हंसराज और निर्माता कोमल उनावय के साथ नजर आ रहे हैं. दरअसल चंदन प्रभाकर लंकी हंसराज के डायरेक्शन में बन रही कॉमेडी वेब सीरीज का अहम हिस्सा हैं. हालांकि चंदू की इस डेब्यू ओटीटी सीरीज का नाम अभी तय नहीं हुआ है. लेकिन इस बात की ऑफिशियल घोषणा हो चुकी है. जल्द ही चंदन प्रभाकर अपना एक्टिंग डेब्यू कर देंगे.

कॉमेडी के सरताज हैं चंदन प्रभाकर

द कपिल शर्मा  शो में अपनी कॉमेडी की मदद से फैन्स के दिलों पर राज करने वाले चंदन प्रभाकर की कहानी बहुत की संघर्षशील रही है. टीवी के मशहूर शो द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज 3 में चंदन प्रभाकर रनर अप बने थे. हालांकि इसके बावजूद काम की तलाश के लिए चंदन ने काफी उतार-चढ़ाव देखे. लेकिन द कपिल शर्मा शो के बाद चंदन प्रभाकर की किस्मत चमक गई और रातो-रातों वह छोटे पर्दे के मशहूर कलाकारों में गिने जाने लगे.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close