सीएम योगी ने डिंपल यादव के बयान पर किया पलटवार, बोले – हां मैं भगवाधारी हूं
सीएम योगी ने डिंपल यादव के बयान पर किया पलटवार, बोले - हां मैं भगवाधारी हूं

सीएम योगी ने डिंपल यादव के बयान पर किया पलटवार, बोले – हां मैं भगवाधारी हूं
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी पूर्व सांसद डिंपल यादव ने बीते दिनों कौशांबी जिले के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से सपा गठबंधन की उम्मीदवार पल्लवी पटेल के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया था। जहां उन्होंने कहा था कि यह जो डबल इंजन की सरकार है, जब इंजन में जंग लग जाता है…. जंग का रंग क्या होता है? मुझे लगता है जिस रंग के हमारे मौजूदा मुख्यमंत्री कपड़े पहनते हैं उसी रंग का होता है तो ऐसे जंग वाले इंजन को हटाने का समय आ गया है।
जिसके बाद डिंपल यादव के भगवा पर किए वार का जवाब देते हुए योगी ने रविवार को एक ट्वीट में लिखा, ‘हां मैं भगवाधारी हूं।’ ट्वीट में टैग किये गये वीडियो में योगी ने एक जनसभा में डिम्पल के गत शुक्रवार के बयान का जिक्र करते हुए किसी का नाम लिये बगैर कहा ”एक बात मुझे बहुत खटकी है। कल आपने सपा के कुछ लोगों के बयान सुने होंगे।सनातन धर्म और संत समाज का भी अपमान है। भगवा को उन्होंने जंग के साथ जोड़ा है, लेकिन हां, मैं कह सकता हूं कि मैं भगवाधारी हूं।” उन्होंने कहा, ”हर उत्तर प्रदेशवासी कहेगा, हम भगवाधारी हैं। सूर्योदय जब होता है तब भगवान सूर्य का रंग भी भगवा ही होता है।