Crime
‘कोई डायरी नहीं मिली, आतंकियों से कनेक्शन नहीं’, ज्योति मल्होत्रा पर हिसार पुलिस का बड़ा बयान
Youtuber Jyoti Malhotra Case हिसार पुलिस ने यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा मामले में स्पष्ट किया है कि आरोपी पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के संपर्क में थी पर किसी आतंकवादी संगठन से नहीं।

Jyoti Malhotra Case: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी में रहने वाली आरोपी यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Youtuber Jyoti Malhotra) ने पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स (पीआइओ) के अधिकारियों के पास सूचनाओं का आदान-प्रदान किया था। किस प्रकार की सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया। इस बारे में पुलिस ने अभी राजफाश नहीं किया है।
पांच दिन के रिमांड के दौरान अब तक की जांच में पुलिस को ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिले जिससे पता चल सके कि आरोपी किसी पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन के संपर्क में थी।
हिसार पुलिस (Hisar Police) ने कहा है कि अभी तक सैन्य, रक्षा या राजनीतिक जानकारी तक पहुंच होने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। इस बीच मीडिया में चल रही अफवाहों पर भी हिसार पुलिस ने विराम लगाया है। हिसार, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया में चल रहीं भ्रामक खबरों से बचने की सलाह दी है और मीडिया से अनुरोध किया है कि ऐसी खबरें आधिकारिक पुष्टि के बाद ही चलाएं।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में हिसार पुलिस ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा से पुलिस ने एक लैपटॉप और कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हासिल किए हैं। कुरुक्षेत्र की हरकीरत (Harkirat) को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पुलिस ने अन्य जानकारी साझा करते हुए फेक खबरों के लिए भी लिखा।