Breaking NewsSpecialराजनीती
महंगाई से मिली राहत, जुलाई, 2022 में खुदरा महंगाई दर 7% से नीचे घटकर 6.71% पर आया
महंगाई से मिली राहत, जुलाई, 2022 में खुदरा महंगाई दर 7% से नीचे घटकर 6.71% पर आया

महंगाई के मोर्चे पर राहत की खबर है. कच्चे तेल समेत अन्य कमोडिटी के दामों में कमी के चलते जुलाई 2022 में खुदरा महंगाई दर में कमी आई है और ये 7 फीसदी के नीचे जा पहुंचा है. जुलाई में खुदरा महंगाई दर 6.71% रहा है जबकि जून में 7.01 फीसदी रहा था. जबकि मई, 2022 में 7.04 फीसदी तो अप्रैल में 7.79 फीसदी रहा था. जुलाई महीने में खाद्य महंगाई दर में कमी आई है. जुलाई में खाद्य महंगाई दर भी घटकर 7 फीसदी से नीचे आ गया है. जुलाई में खाद्य महंगाई दर 6.75 फीसदी रहा है जो जबकि जून में 7.75 फीसदी रहा था.