
अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘राम सेतु’ रिलीज हो चुकी है…फिल्म ‘रामायण’ के राम सेतु पर आधारित है…’राम सेतु’ का ट्रेलर तो लोगों को एक्साइटिंग लग रहा था.., लेकिन क्या फिल्म भी है…लंका पर चढ़ाई करने के लिए भगवान राम की सेना ने समुद्र पर ‘राम सेतु’ बनाया था… भारत और श्रीलंका के बीच आज तो ऐसा कोई पुल नहीं है, लेकिन मैप पर जो एक महीन सी रेखा दोनों देशों को जोड़ती दिखती है… माना जाता है कि यही ‘राम सेतु’ के अवशेष हैं… भारतीय जनमानस में ये राम सेतु एक फैसिनेशन रहा है और इसके साथ धार्मिक आस्था भी जुड़ी है… राम सेतु एक बड़ी बहस का भी हिस्सा रहा है…
‘राम सेतु’ की कहानी अफगानिस्तान से शुरू होती है जहां तालिबान के हमले में बामियान के बुद्ध की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो चुकी है… इंडिया के मशहूर आर्कियोलॉजिस्ट डॉक्टर आर्यन अपनी टीम के साथ इस ऐतिहासिक साइट को रिस्टोर करने पहुंचे हैं… इस पूरे सीक्वेंस से फिल्म ये बैकग्राउंड सेट करती है कि आर्यन नास्तिक है, धर्म में विश्वास नहीं रखते, लेकिन संस्कृति के अवशेषों से उसे प्रेम है इसलिए वो आर्कियोलॉजिस्ट है