
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर शहवाज शरीफ सरकार पर हमला बोलते हुए विदेश नीति की तारीफ की है और आईएसआई को चेतावनी दी… इमरान का कहना है कि मैं आईएसआई की पोल खोल दूंगा… मैं कोई कानून को नहीं तोड़ रहा हूं. इमरान ने सेना प्रमुख बाजवा को मीर जाफर और गद्दार बताकर संबोधित किया… इमरान का कहना था कि मैं नवाज शरीफ की तरह भागा नहीं हूं… देश में ही हूं और कानून का सामना करूंगा...दरअसल, पाकिस्तान में इमरान खान और आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा, आईएसआई प्रमुख नदीम अंजुम के बीच तकरार चल रही है…
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत की विदेश नीति की तारीफ की है और आईएसआई को खुले तौर पर चेतावनी दी, कि मैं आईएसआई की पोल खोल दूंगा…
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए दरअसल, आज से पहले कभी भी किसी भी आईएसआई चीफ का चेहरा यूं सार्वजनिक होते किसी ने नहीं देखा. किसी आईएसआई चीफ ने कभी प्रेसवार्ता नहीं की… और न ही कभी कैमरे पर आए… वहीं दूसरी तरफ नदीम अंजूम ना सिर्फ सामने आए, बल्कि इमरान को झूठा और मक्कार भी कहा… आईएसआई के डीजी के यूं सामने आने पर मीडिया भी हैरान है…