kanpurKanpur Nagar

 शर्मनाक और बेहद ही दर्दनाक घटना आई सामने

गाय के मुंह में फटा बम, जबड़े के उड़े चीथड़े

कानपुर से शर्मनाक और बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आई है… जहां काकादेव के नवीन नगर इलाके में एक गाय के मुंह में बम फटने से उसका पूरा जबड़ा उड़ गया… गुरुवार देर शाम जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई… तुरंत ही गाय को एनिमल अस्पताल में भर्ती कराया गया… जांच के दौरान कूड़े के ढेर के पास का भी एक वीडियो सामने आया है… जिसमें गाय खड़ी दिखाई दे रही है, अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं उसी ढेर से पटाखा तो गाय ने नहीं खाया…

 

पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया है कि गाय कूड़े घर के पास घायल अवस्था में पाई गई थी… सूचना पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया… शुरुआती जांच से पता चला है कि बम फटने से गाय घायल हुई है… सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है इलाके में लगे सभी सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं… पुलिस कमिश्नर  ने साफ कर दिया है कि किसी की शरारत सामने आई तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी… तो वहीं एसपीसीए के इंचार्ज डॉक्टर राजेंद्र का कहना है कि गाय को अत्यंत जख्मी हालत में अस्पताल लाया गया था…. उसे फौरन एंटी बायोटिक के साथ ही एनेल्जेसिक दिया गया… इसके अलावा डेक्सामेथासन इंजेक्शन भी दिया गया है… अस्थाई तौर पर प्लास्टर चढ़ा दिया गया है… अब गाय के जबड़े का आपरेशन किया जाएगा क्योंकि अधिकांश हिस्सा उड़ चुका है… डॉक्टर राजेंद्र कहते हैं कि ऐसा लगता है कि कूड़े के ढेर में भोजन तलाशते वक्त गाय के मुंह में बम चला गया होगा… आशंका ये भी है कि किसी ने भोजन के पैकेट के साथ या अलग से बम फेंका होगा…  फिलहाल उसे बचाने में पूरी टीम लगी हुई है…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close