
साउथ कोरिया की राजधानी सियोल के इटावन में हैलोवीन फेस्टिवल के आयोजन के दौरान भगदड़ मच गई…मची भगदड़ में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई… दरअसल फेस्टिवल सेलिब्रेट करने के लिए भारी संख्या में लोग इकठ्ठे हुए थे… और वहां से निकलने के लिए लोग धक्का-मुक्की करने लगे… उस धक्का मुक्की ने एक हादसे का रूप ले लिया… इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सांसें वापस लाने के लिए कैसे लोग सीपीआर देने की कोशिश कर रहे हैं…
जहां कार्यक्रम हो रहा था वहां गली इतनी तंग थी कि लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल था… इसी वजह से कई लोग बेहोश हुए तो कई लोगों को हार्ट अटैक आया… इटावन में कई एम्बुलेंस पहुंचीं, लेकिन संकरी गली होने की वजह से घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी… घटनास्थल के एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अफरा-तफरी के बीच कैसे अपने लोगों को सीपीआर देने की कोशिश कर रहे हैं… वहीं मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के लोग भी बेहोश हुए… साउथ कोरिया में 3 साल बाद इस पार्टी का आयोजन किया गया था क्योंकि कोविड संक्रमण की वजह से लगे प्रतिबंधों के चलते बीते 3 साल से इस पार्टी पर रोक लगी थी… पार्टी में शामिल होने वाले अधिकतर लोगों ने मास्क और हैलोवीन की ड्रेस पहन रखी थी…
ये घटना शनिवार की रात करीब 10:20 बजे हुई…. इस दौरान 50 से अधिक लोगों को एक साथ हार्ट अटैक आया था. बताया जा रहा है कि मरने वालों में ज्यादातर युवा और वयस्क हैं. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने इटावन में हुई भगदड़ के बाद राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.




