Gujrat

मोरबी हादसे में अब तक 141 लोगों की हुई मौत

35 सेकेंड में टूटा ब्रिज, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

गुजरात के मोरबी में हुए ब्रिज हादसे में अब तक 141 लोगों की मौत हो गई… पिछले 15 घंटे से रेस्क्यू अभियान जारी है… रेस्क्यू के लिए सेना, नेवी, एयरफोर्स एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं… अब तक 177 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है… ब्रिज का मैनेजमेंट करने वाली कंपनी पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है… जांच के लिए कमेटी बना दी गई है… कंपनी पर 304, 308 और 114 के तहत क्रिमिनल केस दर्ज किया गया है…

आपको बता दें कि गुजरात के मोरबी में ब्रिज हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है… इसमें देखा जा सकता है कि लोग ब्रिज पर सेल्फी लेते और मौज मस्ती करते नजर आ रहे हैं… तभी कुछ ही सेकेंड में ब्रिज गिर जाता है और सैकड़ों लोग नदी में समा जाते हैं… 35 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुल पर काफी भीड़ नजर आ रही है… ब्रिज काफी सकरा है…

मोरबी में रविवार शाम करीब 6.30 बजे ये हादसे हुआ था… यहां मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज अचानक टूट कर नदी में गिर गया था… हादसे के वक्त ब्रिज पर 300-400 लोग मौजूद थे… कुछ लोगों ने ब्रिज के बाकी हिस्से और रस्सियों पर लटककर जान बचाने की कोशिश की… तो कुछ लोग तैरकर नदी से बाहर आने में सफल हुए… सैकड़ों लोग नदी में समा गए…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close