
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति इलॉन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीद लिया… वह अपने विवादास्पद बयानों, हैरान करने वाले फैसलों, असामान्य हरकतों और उलटे-सीधे ट्वीट के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं… उन्हें सुर्खियों में रहना पसंद हैं- चाहें अच्छी हों या बुरी… इस मामले में वह ट्विटर के सुपरस्टार हैं, ट्विटर पर उनके 11 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं…
ट्विटर के दुनिया भर में सिर्फ 24 करोड़ ऐसे एक्टिव यूजर्स हैं, जिनका ध्यान खींचकर वह विज्ञापनदाताओं को बेच सकता है… ट्विटर यूजर्स की संख्या और लोकप्रियता के मामले में फेसबुक,इंस्टाग्राम, टिक-टॉक जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स से बहुत पीछे है… इस सोशल मीडिया कंपनी का 90 फीसदी से ज्यादा रेवेन्यू विज्ञापनों से आता है… बीते दस सालों में सिर्फ दो साल ही मुनाफा कमाने में कामयाब हो पाया है…
कई वित्तीय विश्लेषक ट्विटर की अधिकतम कीमत 30 अरब डॉलर से ज्यादा नहीं मानते…उन्हें लगता है कि मस्क ने महंगी डील की है, जो उन्हें बहुत भारी पड़ सकती है… इस डील के लिए मस्क ने न सिर्फ टेस्ला में अपने शेयर बेचे हैं, बल्कि बैंकों से करीब 13 अरब डॉलर का कर्ज लिया है… उन्होंने निवेशकों से वादा किया है कि वह अगले तीन साल में ट्विटर को मुनाफे में ले आएंगे… ट्विटर को मुनाफे में लाने के लिए उन्होंने भारी छंटनी करने, प्रीमियम हैंडल के लिए कुछ फीस वसूलने, विज्ञापन आकर्षित करने के लिए नई और आक्रामक रणनीति अपनाने और इसे ऐसे ‘सुपर ऐप’ में बदलने की घोषणा की है, जिसमें सोशल मीडिया, इंस्टेंट मेसेजिंग सर्विस, यूजर्स के बीच आपसी पेमेंट सर्विस, टैक्सी और ई-कॉमर्स जैसी कई और सेवाएं होंगी…