दुश्मनी भुलकर प्रतिद्वंदी के बेटे के लिए मांगा वोट
उपचुनाव के प्रचार-प्रसार में मिटी सियासी दुश्मनी

बिहार के मोकामा, गोपालगंज के अलावा हरियाणा के आदमपुर समेत 7 विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होने है… उपचुनाव में चिराग पासवान सारे राजनीतिक दर्द को भुलकर भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं तो हरियाणा में दुष्यंत चौटाला ने बिश्नोई परिवार से सियासी रंजिश भुला दी है…
देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार आज शाम 5 बजे थम जाएगा… बिहार की मोकामा-गोपालगंज, हरियाणा की आदमपुर, उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ, मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट, तेलंगाना की मुनुगोड़े और ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को मतदान होने है… उपचुनाव के प्रचार-प्रसार में सियासी दुश्मनी मिटती हुई नजर आ रही है… बिहार में बीजेपी के लिए चिराग पासवान प्रचार करते नजर आए तो हरियाणा में जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने अपने पुराने प्रतिद्धंदी के बेटे के लिए वोट मांगा…