bollywoodentertainmentMUMBAI
जन्मदिन के अवसर पर किंग खान ने फैंस को दी खास ट्रीट
पठान का ट्रेलर हुआ रिलीज

किंग खान ने अपने बर्थडे पर फैंस को खास गिफ्ट दिया है…. जन्मदिन के शुभ अवसर पर अपनी मचअवेटेड फिल्म पठान का टीजर रिलीज कर दिया है…. शाहरुख खान की मच-अवेटेड फिल्म पठान का फैंस को बेसब्री से इंतजार है… लेकिन अपने बर्थडे के खास मौके पर किंग खान ने फैंस को पठान की झलक दिखाकर बड़ी ट्रीट दे दी है… आज 2 नवंबर को शाहरुख खान के बर्थडे के खास मौके पर पठान का टीजर रिलीज किया गया है. और टीजर इतना दमदार है कि आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे…
शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पठान का टीजर शेयर किया है… शाहरुख ने कैप्शन में लिखा- अपनी कुर्सी की पेठी बांध लीजिए… पठान का टीजर आ गया है… बिग स्क्रीन पर 25 जनवरी 2023 से पठान को सेलिब्रेट कर सकेंगे… तो वहीं फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज हो रही है…