
गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में धांधली को लेकर विपक्ष जो आरोप लगा रहा है वह गलत है… उनका कहना है कि चुनाव की घोषणा में देरी इसलिए नहीं हुई है कि वहां अनियमितता की जायेगी, बल्कि मोरबी दुर्घटना की वजह से चुनाव तिथि की घोषणा में देरी हुई है…
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तमाम आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि चुनाव का नतीजा ईवीएम और चुनाव आयोग की निष्पक्षता का प्रमाण है… राजीव कुमार ने कहा कि गुजरात चुनाव की घोषणा में कोई देरी नहीं हुई है क्योंकि विधानसभा का कार्यकाल फरवरी तक है और चुनाव एवं मतगणना 8 दिसंबर तक पूरी हो जायेगी… राजीव कुमार ने कहा कि कई पार्टियां चुनाव में अनियमितता का आरोप लगाते हुए हमें लंबे- चौड़े पत्र लिखती है, लेकिन जब उनके उम्मीदवार चुनाव जीत जाते हैं, तो उनकी शिकायत रूक जाती है और वे भूल जाते हैं कि हमने क्या आरोप लगाये थे… इसलिए मैं यह कह रहा हूं कि आरोपों के शब्द से ज्यादा कार्रवाई और चुनाव परिणाम बोलते हैं, इसलिए उनपर ध्यान दें.





