चंबल में डकैत गुड्डा गुर्जर की सक्रियता से सीएम नाराज, जल्द आएगी बड़ी खबर !
चंबल में बढ़ रहा है डकैत का खौफ, 4 जिलों की पुलिस चला रही है सर्च ऑपरेशन

चंबल में खौफ का परर्याय बने डकैत गुड्डा गुर्जर की अब की अब अंतिम गिनती शुरू हो गई है…60 हजार के इस इमानी बदमाश की गिरफ्तारी के लिए चार जिलों की पुलिस सर्च अभियान चला रही है…मुरैना, ग्वालियर और श्योपुर की पुलिस लगातार बीहड़ों में गश्त कर रही है…श्योपुर के एसपी की मानें तो जिले में इस डकैत गिरोह की सक्रियता नहीं है…लेकिन इसके बावजूद इस गिरोह पर पुलिस की नजर बनी हुई है…चंबल इलाके के चार थानों की पुलिस पूरी तरह से सक्रीय हो गई है…
वहीं शिवपुरी पुलिस भी पूरे तरीके से गुड्डा गुर्जर को धर दबोचने में लगी हुई है…शिवपुरी पुलिस के अधिकारियों की मानें तो गुड्डा गुर्जर के हर मूवमेंट पर बारीक नजर रखी जा रही है और जल्द ही उसे धर दबोचा जाएगा…
आपको बता दें कि पिछले दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने डकैत गुड्डा गुर्जर को लेकर नाराजगी जाहिर की थी…और सवाल किया था कि क्या वजह है कि चंबल के बीहड़ों में अभी भी डकैत सिर उठा रहे हैं…फिलहाल सीएम शिवराज की नाराजगी सामने आने के बाद चंबल की पुलिस डकैतों के सफाए के लिए बीहड़ों में उतर आई है…

