फिल्म फोन भूत पर आया रिव्यू- दर्शक हंस-हंसकर हुए लोट-पोट
ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी हिस्टेरिकल,कटरीना की हुई तारीफ

कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘फोन भूत’ रिलीज हो गई है… वैसै तो बॉलीवुड की एक-एक करके लगभग हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो रही है… लेकिन ‘भूल भुलैया 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘फोन भूत’ भी बॉक्स ऑफिस पर वैसा ही कमाल दिखा सकती है… और हुआ भी ऐसा ही… पहले ही दिन फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं…
यदि आप वीकएंड पर इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि फैंस इस फिल्म को देखने के बाद ‘अमेजिंग’, ‘मनोरंजक’ और ‘एक नंबर’ जैसे कमेंट्स कर रहे हैं… एक यूजर ने लिखा, “ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी हिस्टेरिकल है… दोनों की एनर्जी की ने स्क्रिप्ट में जान डाल दी” तो वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘फोन भूत में ईशान, सिद्धांत और कटरीना के ट्रायो ने कमाल कर दिया…’ अन्य यूजर्स ने लिखा, “फोन भूत काफी अच्छी फिल्म है… कहीं-कहीं तो मैं पागलों की तरह हंस रहा था… कटरीना हमेशा की तरह कमाल कर रही थीं..ईशान भी अच्छे हैं और सिद्धांत- इस आदमी के पास रेंज है….”