kanpurहोम

‘आंखें फोड़ी, हाथ-पैर तोड़े…’ भिखारी बनाने के लिए

कानपुर के युवक को दी खौफनाक यातनाएं

कानपुर में एक युवक को वो यातनाएं दी गईं जो शायद इंसानियत को देखते हुए कोई दुश्मन को भी ना दे…पहले तो पैसों के लिए उसे भिखारी गैंग के हाथों बेचा गया…फिर भीख मंगवाने के लिए युवक को बेरहमी से इतना मारा की उसकी आंखों की रोशनी चली गईं…उसके हाथ पैर तोड़ दिए गए…युवक जब किसी तरह भागकर अपने घर पहुंचा तो उसे देखकर घर वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई…

आखों से दिखता नहीं, हाथ-पैर के टूटे पंजे और बदहवास हालत…ये दर्दभरी दास्तां है यूपी में कानपुर के एक शख्स की…उसे नौकरी का झांसा देकर भिखारी गैंग के लीडर के हाथ 70 हजार रुपये में बेच दिया गया था…यहीं से शुरू हुआ यातनाओं का वो सिलसिला जो किसी भी इंसान का दिल दहला दे…गौरतलब है कि नौबस्ता रवींद्र नगर निवासी 30 साल का सुरेश मांझी नौकरी की तलाश में था…उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर परिचित पिंक बिल्डिंग निवासी विजय मखरिया ने 6 महीने पहले झकरकटी पुल के नीचे बंधक बनाया और शहर से दूर लेकर चला गया…सुरेश के घर ना पहुंचने पर परिजनों ने तलाश शुरू की…काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका…

उधर, सुरेश मांझी को वो यातनाएं दी जा रही थीं जो शायद इंसानियत को देखते हुए कोई अपने दुश्मन को भी ना दे…भिखारी गैंग का लीडर जुल्म पर जुल्म ढाए जा रहा था…भीख मंगवाने के लिए सुरेश के हाथ पैर के पंजे तोड़ दिए गए…इतना ही नहीं उसकी आंखों में केमिकल डालकर अंधा तक कर दिया गया…उसके शरीर को दागा भी गया…इन असहनीय प्रताड़ना के चलते सुरेश की तबीयत बिगड़ गई…गैंग लीडर को जब लगा कि वो मर ही जाएगा तो दो महीने पहले उसे आरोपी विजय के जरिए कानपुर भेज दिया…दर्दभरी ये कहानी यहां भी नहीं रुकी…विजय उससे शहर में ही भूखा-प्यासा रखकर भीख मंगवा रहा था…

किसी तरह राहगीर की मदद से सुरेश रविवार को नौबस्ता स्थित अपने घर पहुंचा…उसकी हालत देखकर घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई…गुरुवार को क्षेत्रीय पार्षद को घटना की जानकारी मिली…इसके बाद उन्होंने परिजनों के साथ पहुंचकर नौबस्ता थाने में तहरीर दिलाई…इस दौरान हंगामा भी हुआ…

वहीं मामले में पुलिस कमिश्नर डीपी जोगदंड ने नौबस्ता पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं…उनका कहना है कि जिस प्रकार से किशोर को अगवा कर उससे दिल्ली में भीख मंगवाई गई है…उसके आधार पर इसमें मुकदमा पंजीकृत करा कर जांच की जा रही है…युवक को भीख मांगने में जो भी गैंग है उनकी भी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है…इसमें एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है…जिसको सर्विलांस पर लगाकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी…

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close