होम

मेडिकल माफिया की 100 करोड़ की संपत्ति कुर्क, राज नर्सिंग होम किया गया सील

गैर मान्यता प्राप्त राज नर्सिंग होम सील, डॉ. अभिषेक, समेत 5 लोग जेल में बंद

गोरखपुर में मेडिकल माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने करीब 100 करोड़ की सपंत्ति को कुर्क किया…आपको बता दें कि बिना मान्यता के नर्सिंग कॉलेज संचालित करने के आरोप में मेडिकल माफिया डॉक्टर अभिषेक, उसकी पत्नी समेत पांच लोग इस समय जेल में बंद हैं….पुलिस ने मेडिकल माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए डॉक्टर अभिषेक यादव के साथ-साथ उसकी पत्नी और बहन की करीब 100 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया….इस कड़ी में पुलिस और प्रशासन की टीम ने कोतवाली क्षेत्र के दुर्गाबाड़ी रोड पर स्थित राज नर्सिंग होम को कुर्क कर दिया….साथ ही अलग-अलग जगह पर अभिषेक और उससे जुड़े लोगों की अन्य संपत्तियों को भी जब्त कर लिया है…दरअसल जिलाधिकारी ने इस मामले में अभिषेक समेत सभी आरोपियों की चिन्हित जमान, मकान, नर्सिंग कॉलेज और आठ गाड़ियों को कुर्क करने का आदेश दिया है…साथ ही इनके 15 से अधिक बैंक खातों के संचालन पर भी डीएम ने रोक लगा दी है…डीएम के आदेश के बाद प्रशासन ने कुर्की की इस कार्रवाई को अंजाम दिया…

 

बता दें कि पिपराइच के तुर्रा बाजार में राज नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज स्थित है…आरोप है कि इसका संचालन डॉक्टर अभिषेक यादव ने मान्यता की गलत जानकारी देकर छात्र-छात्राओं को एडमिशन दे दिया था…मामला सामने आने पर संयुक्त सचिव अनिल सिंह ने 8 जनवरी को 2022 को कोतवाली में डॉक्टर अभिषेक पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया था और उसमें ठगी का शिकार छात्रों के परिजनों ने भी तहरीर दी थी…पुलिस की जांच में पता चला कि ये डॉ. अभिषेक यादव उनकी पत्नी और बहन के सात कई और अन्य लोग मिलकर 2015 से ही जालसाजी का गिरोह चला रहे हैं…

 

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close