राजनीति
गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में 27वें राउंड की काउंटिंग पूरी
बीजेपी प्रत्याशी करीब 32 हजार वोट से आगे

भाजपा विधायक अरविंद गिरि के निधन के बाद खाली हुई गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट के आज रविवार को नतीजे आ जाएंगे… उपचुनाव के नतीजे पर बीजेपी और एसपी की नजर है… इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था… लेकिन उम्मीदवार के निधन के बाद यहां उपचुनाव कराए गए… मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं… गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को वोटिंग हुई थी… रविवार सुबह 8 बजे से मतगणना होगी और दोपहर तक परिणाम घोषित हो जाएगा… नौ बजे तक रुझान आने शुरू होंगे और दोपहर तक रिजल्ट की स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी…
गोला गोकर्णनाथ विधानसभा के उपचुनाव में 27 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है… अब मात्र पांच राउंड की काउंटिंग बची है…. इस सीट पर कुल 32 राउंड की मतगणना होनी है…. फिलहाल आभी तक बीजेपी आगे चल रही है….