रणवीर कपूर के डिलीवरी के लिए आलिया पहुंची हॉस्पिटल
जल्द ही जनमेंगी कपूर खानदान का चिराग

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट अपने पहले बच्चे के स्वागत के लिए तैयार हैं… अभिनेत्री ने शादी के कुछ समय बाद ही अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज देकर फैंस को हैरान कर दिया था, जिसके बाद से ही अभिनेत्री को पसंद करने वाले लोग कपूर खानदान के नए सदस्य का इंतजार कर रहे हैं और अब यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है… आलिया भट्ट अपनी डिलीवरी के लिए मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल पहुंच गई हैं… इस मौके पर आलिया के साथ उनके पति रणबीर कपूर भी थे… दोनों अपनी कार में यहां पहुंचे और अभिनेत्री को अस्पताल के अंदर ले जाया गया…
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इसी साल की 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे थे… दोनों ने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा था, जिसमें सिर्फ कुछ करीबी लोग और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे… शादी के कुछ समय बाद ही आलिया और रणबीर ने प्रेग्नेंसी का एलान किया… पहले तो लोग इस न्यूज से हैरान रह गए थे लेकिन फिर सेलेब्स से लेकर फैंस तक ने आलिया और रणबीर को ढेर सारी बधाई दी थी… प्रेग्नेंसी के एलान के तुरंत बाद ही आलिया अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन में बिजी हो गई थीं… इस दौरान अभिनेत्री के चेहरे पर दिख रहे प्रेग्नेंसी ग्लो की हर किसी ने तारीफ की…
बीते दिनों रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह कैसे अपने बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं… अभिनेता ने कहा था कि अब हमारा झगड़ा हो रहा है क्योंकि इस टॉपिक पर एक किताब है हमारे पास, जिसे पहले आलिया ने पढ़ा… अब मैं भी उस किताब को पढ़ना चाहता हूं… लेकिन मैं उससे यह भी कहता हूं, ‘सुनो, किताबें हमें यह नहीं सिखाने वाली हैं कि हम अपने बच्चे की परवरिश कैसे करेंगे….