bollywoodentertainment

रेड ड्रेस में ‘हॉटनेस की क्वीन’ लगी नोरा फतेही

नोरा फतेही की तारीफ कर फैंस बोले- उफ ये अदा

 

 

नोरा फतेही ने लेटेस्ट फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है… नोरा ने रेड ड्रेस में कई तस्वीरें शेयर की है,  जो काफी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है… अगर हम नोरा के लुक की बात करें तो नोरा ने रेड हाई स्लिट ड्रेस कैरी कर रखी है… खुले बालों में वो कमाल लग रही है… तो वहीं नोरा की तस्वीरों पर खूब सारे कमेंट्स आ रहे है….

एक मीडिया यूजर ने लिखा, उफ ये अदा… तो वहीं दूसरे ने लिखा, फायर… एक और यूजर ने लिखा, रेड मिर्ची… नोरा फतेही हाल ही में मॉरीशस वेकेशन के लिए गई थी… जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते दिखी थी… नोरा एक बहुत अच्छी डांसर भी है और वो रील वीडियोज भी पोस्ट करती रहती है…

 

नोरा फतेही की पहली तस्वीर क्लोजअप है… इसमें उनका स्लिम और टोंड फिगर भी नजर आ रहा है… उन्होंने गले में भारी नेकलेस पहन रखा है… वहीं उनके पीछे लाइट नजर आ रही है… इसकी बाद की तस्वीर में वह कमर पर हाथ रखकर खड़ी है… तीसरी तस्वीर में वह अलग अंदाज में पोज दे रही है… चौथी तस्वीर में नोरा फतेही का अंदाज देखने लायक है… नोरा फतेही ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘मैं समझ गई, आपको कोई चाहिए जो यह साबित करे कि आप गलत हो…’ इसके साथ उन्होंने एक मिर्ची और एक स्ट्रॉबेरी की इमोजी भी शेयर की है…

 

 

 

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close