
बेंगलुरू में सोमवार से देश की विपक्षी पार्टियों के शीर्ष नेताओं की दो दिवसीय एकता बैठक होनी है। वही एनसीपी प्रमुख शरद पावर इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। बैठक के पहले दिन शरद पवार शामिल नहीं होंगे। यह जानकारी पार्टी के प्रवक्ता ने ट्वीट कर दी।
एनसीपी प्रवक्ता महेश भारत तपाशे ने ट्वीट कर कहा, ‘शरद पवार और सुप्रिया सुले 18 जुलाई को बैठक में शामिल होंगे.’ बता दें कि इससे पहले बीते 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी, जिसमें कुल 17 राजनीतिक दल शामिल हुए थे। अब खबरों के अनुसार विपक्षी एकता की बढ़ती ताकत को दिखाते हुए बेंगलुरु में कुल 26 दलों के शामिल होने की उम्मीद है।
जानकारी के अनुसार बैठक में उन सामान्य मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. जिन्हें हासिल किया जा सकता है। जैसे कि पार्टियों को भविष्य में क्या करने की आवश्यकता है? वर्तमान राजनीतिक स्थिति का आकलन करना, आकलन के बाद आगामी संसद सत्र के लिए रणनीति बनाएं। मंगलवार को मुख्य बैठक से पूर्व सोमवार शाम को अनौपचारिक बैठक होगी। बता दें कि विपक्ष की दूसरी संयुक्त बैठक कार्यक्रम स्थल पर आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत विपक्षी नेताओं के पोस्टर लगाए गए हैं