
साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण आज लगने वाला है… भारतीय समयानुसार यह चंद्र ग्रहण आज शाम 5 बजकर 20 मिनट से दिखाई देना शुरू होगा और शाम 6 बजकर 20 मिनट पर समाप्त हो जाएगा… चंद्र ग्रहण का सूतक काल सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर शुरू हो चुका है…
पूर्ण चंद्र ग्रहण उत्तरी-पूर्वी यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशान्त महासागर, हिन्द महासागर, उत्तर अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के अधिकांश हिस्सों से दर्शनीय होगा… भारत में इस चंद्र ग्रहण को कोलकाता, सिलीगुड़ी, पटना, राँची, गुवाहाटी में देखा जा सकेगा… साल का यह अंतिम चंद्र ग्रहण मेष राशि में लगने जा रहा है.

चंद्र ग्रहण का असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा… कुछ राशिवालों के लिए यह चंद्र ग्रहण अच्छा साबित होगा जबकि कुछ को इस दौरान कष्टों का सामना करना पड़ सकता है… साल का अंतिम चंद्र ग्रहण मिथुन, कर्क, वृश्चिक, कुंभ राशिवालों के लिए शुभ रहेगा… जबकि मेष, वृषभ, सिंह, मीन, मकर, धनु राशिवालों के लिए अशुभ साबित होगा…

