
एक्ट्रेस ने टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना इस बार देसी अंदाज से फैंस को दीवाना बना रही है… सुरभि क्रीम कलर की साड़ी में कैमरे को देखकर पोज दे रही है… उनकी फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है…
सुरभि चंदना साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही है… फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, नॉट सो साड़ी… इस लुक के साथ उन्होंने बालों में गजरा लगाया है और पूरी तरह से देसी अंदाज में दिख रही है… सुरभि चंदना अपने पल्लू को लहराते हुए फोटोशूट करा रही है… टीवी की नागिन सुरभि चंदना इन दिनों ‘शेरदिल शेरगिल’ शो में दिख रही है… शो में वो कुंडली भाग्य फेम धीरज धूपर के साथ काम कर रही है. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसन्द आ रही है…