हरियाणा
पत्नी को मार डाला चाकू से गोद-गोदकर खौफनाक है ये वारदात
पत्नी को मार डाला चाकू से गोद-गोदकर खौफनाक है ये वारदात

हरियाणा: पत्नी को मार डाला चाकू से गोद-गोदकर खौफनाक है ये वारदात
हरियाणा के पानीपत में एक व्यक्ति ने अपनी 50 वर्षीय पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।
पति ने 15 से ज्यादा बार चाकू घोंपकर पत्नी की बेरहमी हत्या से कर दी।
बेटा-बेटी बाजार से शॉपिंग कर लौटे तो मां को खून से लथपथ फर्श पर पड़ा देखा।
पिता के हाथ में चाकू था और हाथ खून से सने थे।
इस दौरान बेटे की शिकायत पर पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है।