उर्फी जावेद पर दर्ज हुई FIR पर उर्फी ने दिया रिएक्शन
एक्ट्रेस बोलीं- यह मेरी बॉडी, जो चाहे पहनूं

उर्फी जावेद का नाम आए और मजाल की वह कॉन्ट्रोवर्सी में न आएं… एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस ओटीटी’ एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस के चलते सुर्खियों में रहती हैं. इसी फैशन सेंस की वजह से उन्होंने अपनी मुश्किलें बढ़ा ली हैं… कुछ दिनों पहले उर्फी जावेद का नया गाना ‘हाय हाय ये मजबूरी’ रिलीज हुआ था… इसमें उर्फी जावेद ने काफी रिवीलिंग ब्लाउज पहना था… इसके साथ ही बारिश में नहाते हुए वह डांस भी करती नजर आई थीं… म्यूजिक वीडियो को फैन्स ने तो खूब पसंद किया, लेकिन कुछ लोगों को उर्फी जावेद के रिवीलिंग कपड़े रास नहीं आए. जिसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा डाली…
इसी पर अब उर्फी जावेद ने रिएक्ट करते हुए बयान दिया है… हाल ही में उर्फी जावेद व्हाइट मोनोकनी में पब्लिक में स्पॉट हुईं… इसके साथ उन्होंने बीड्स की स्कर्ट कैरी की थी… व्हाइट हील्स और पोनी टेल से लुक को कम्प्लीट किया था… इसी दौरान एक रेस्त्रां के बाहर मीडिया संग रूबरू होते हुए उर्फी जावेद ने दर्ज हुई एफआईआर पर रिएक्शन दिया, “मेरे लिए यह काफी आयरॉनिक है… लोग मुझे बोलते हैं कि मुझे अटेंशन चाहिए…”