अभिनेत्री आकांक्षा पुरी आई सलमान खान के समर्थन में केआरके के साथ विवाद पर कह दी ये बात
अभिनेत्री आकांक्षा पुरी आई सलमान खान के समर्थन में केआरके के साथ विवाद पर कह दी ये बात

अभिनेत्री आकांक्षा पुरी आई सलमान खान के समर्थन में केआरके के साथ विवाद पर कह दी ये बात
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने खुद को फिल्म क्रिटिक्स मानने वाले अभिनेता कमाल रशीद खान (केआरके) के खिलाफ मानहानि के मामला दर्ज करवाया है। यह मामला उन्होंने अपनी फिल्म ‘राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ के रिव्यू को लेकर करवाया है। वहीं इस पूरे मामले में सलमान खान को बॉलीवुड और टीवी हस्तियों का समर्थन मिल रहे है। छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री आकांक्षा पुरी ने भी सलमान खान का समर्थन किया है।
मीका सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया। वीडियो में उन्होंने कहा, ‘केआरके पर केस कर सलमान भाई ने बहुत अच्छा किया है। मैं सलमान भाई से नाराज हूं कि उन्होंने इतनी देर से ये फैसला लिया। मीका सिंह के इस जवाब की अभिनेत्री आकांक्षा पुरी ने तारीफ की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘मीका सिंह सलमान खान की राधे के लिए केआरके पर डिप्लोमेटिक न होने के लिए शुक्रिया।