कंगना ने इंस्टाग्राम पर कसा तंज, कहा डंब
ट्विटर को लेकर के बदले सुर, नई सब्सक्रिप्शन पॉलिसी को किया सपोर्ट

‘पंगा क्वीन’ कहलाने वालीं एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं… कंगना रनौत अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी बातें बेबाकी से कहती हैं और फोटोज-वीडियोज के साथ ही इंस्टा स्टोरीज भी शेयर करती हैं… ऐसी खबरें हैं कि कंगना रनौत, ट्विटर पर वापसी कर सकती हैं, लेकिन इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम से ही पंगा ले लिया है…. कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम को Dumb बताया है… कंगना की इंस्टा स्टोरी वायरल हो गई है…
कंगना रनौत ने हाल ही में कहा है उन्हें सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में ट्विटर सबसे ज्यादा पसंद है क्योंकि ट्विटर से उन्हें सबसे ज्यादा नॉलेज मिलता है… कंगना ने ट्विटर की तारीफ करने के एक दिन बाद इंस्टाग्राम पर तंज कस दिया… कंगना ने इंस्टाग्राम को डंब एप्लिकेशन करार दिया है… कंगना का कहना है कि इंस्टाग्राम पर फोटोज डालने के अलावा कुछ नहीं हो सकता… वैसे कंगना अब भले ही ट्विटर की तारीफ कर रही हैं लेकिन जब उनकी आईडी संस्पेंड हुई थी तो उन्होंने भर -भर कर ट्विटर की आलोचना की थी…. और इंस्टाग्राम को डंब एप्लिकेशन तक कह दिया…