होम

बलिया- चोरों की तरह घर में घुसी विजिलेंस टीम, महिला ने मना किया लेकिन नहीं मानी टीम

चोरों की तरह घर में घुसी विजिलेंस टीम वीडियो जमकर हो रहा वायरल

गजब यूपी की अजब पुलिस…जी हां बिल्कुल ठीक सुना आपने ये यूपी है यहां वो सब हो सकता है जो अन्य राज्यों में शायद ना हो पाए…यहां क्या जनता, क्या सरकारी अधिकारी, क्या पुलिस, क्या विजिलेंस टीम…यहां सब को खुली अजादी है नियम…कायदा…कानून…ताक पर रख कर कुछ भी कर गुजरने का…पहले आप को एक वीडियो दिखाते हैं…तो देखिए

 

देखा वीडियो आपने…छत की बाउंड्री पर एक शख्स चढ़ा है हाथ में मोबाइल लिए…ये कोई आम नागरिक नहीं बल्कि विजिलेंस टीम का सदस्य है…तो वहीं छत पर खाकीवर्दी धारी भी मौजूद है…एक महिला कह रही है कि आप दूसरे की छत पर से कैसे चढ़ सकते हैं…तो उतने में जिम्मेदारी का परिचय देते हुए पुलिसवाले कहते हैं कि आप अपने यहां से चढ़ने नहीं दे रही हैं तो क्या करें…महिला फिर कहती है कि मालिक को आने तो दीजिए परिवार है आप कैसे चढ़ सकते हैं…तो पुलिसवाले वर्कर के होने का हवाला देते हैं जिस पर फिर महिला कहती है कि आप वर्कर के सहारे कैसे चढ़ सकते हैं…इसके बाद पुलिस वाले जिनके साथ कोई भी महिला पुलिसकर्मी नहीं है वो वीडियो बनाने लगते हैं…

 

फुल फ्रेम क्लोजिंग एंकर- अब इसे आप क्या कहेंगे…घर में चोरों की तरह घुस रही विजिलेंस टीम, चेक करने के लिए दूसरे की छत से उपभोक्ता के घर में घुसने की कोशिश, जबकि महिला उपभोक्ता मना कर रही है, लेकिन टीम मामने को तैयार नहीं…हालांकि अब विजिलेंस टीम और पुलिस वालों की जिम्मेदारी का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है…बता दें कि ये वायरल वीडियो बलिया जनपद का बताया जा रहा है…तो वहीं महिला उपभोक्ता ने विजिलेंस टीम के खिलाफ कोतवाली में तहरीर भी दी है..

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close