politics

कौन कितना दमदार? डिंपल को शिवपाल के करीबी देंगे टक्कर, बीजेपी के टिकट पर रघुराज शाक्य मैदान में…

इस वक्त उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं...दरअसल बीजेपी ने अपने तीनों उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया है...मैनपुरी लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीट जिसमें से एक रामपुर है और दूसरी मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट है...मैनपुरी में जहां पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी हैं डिंपल यादव जो कि अखिलेश यादव की पत्नी हैं...उनके सामने बीजेपी ने रघुराज सिंह शाक्य को अपना कंडीडेट बनाया है...

इस वक्त उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं…दरअसल बीजेपी ने अपने तीनों उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया है…मैनपुरी लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीट जिसमें से एक रामपुर है और दूसरी मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट है…मैनपुरी में जहां पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी हैं डिंपल यादव जो कि अखिलेश यादव की पत्नी हैं…उनके सामने बीजेपी ने रघुराज सिंह शाक्य को अपना कंडीडेट बनाया है…वहीं अगर हम विधानसभा की बात कर लें तो विधानसभा उपचुनावों के लिए जो दो नाम घोषित किए गए हैं…उसमें रामपुर में अभी सपा ने अपने कंडीडेट का नाम घोषित नहीं किया है लेकिन बीजेपी ने अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया है…रामपुर से आकाश सक्सेना बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ेंगे…इसके अलावा बात करें मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट की तो यहां पर बीजेपी ने विक्रम सिंह सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को टिकट दिया है…

 

बात अगर मैनपुरी लोकसभा सीट की करें तो…सपा की प्रत्याशी डिंपल यादव को टक्कर देने वाले बीजेपी ने रघुराज शाक्य को प्रत्याशी बनाया है…इसी साल फरवरी में रघुराज शाक्य ने प्रसपा छोड़ दी और बीजेपी का दामन थाम लिया था…बीजेपी में शामिल होने से पहले रघुराज शाक्य, प्रसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर थे…रघुराज शाक्य 1999 और 2004 में सपा के टिकट पर इटावा से सांसद चुने गए थे…उन्होंने 2012 में सपा के टिकट पर इटावा सदर सीट से विधानसभा का चुनाव भी जीता था…रघुराज शाक्य ने 27 जनवरी 2017 को सपा से इस्तीफा दे दिया था…इसके बाद रघुराज शाक्य, शिवपाल सिंह यादव की प्रसपा में शामिल हो गए थे…2022 के विधानसभा चुनाव में रघुराज शाक्य ने इटावा सदर सीट से दावेदारी की थी, लेकिन सपा ने यहां से सर्वेश शाक्य को मैदान में उतार दिया था…इस वजह से रघुराज शाक्य ने प्रसपा छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था…अब बीजेपी ने रघुराज को मैनपुरी सीट से प्रत्याशी बनाया है….वहीं एक पहलू ये भी है कि मैनपुरी में जहां यादव वोटर्स बहुत है तो वहीं शाक्य वोटर्स भी निर्मायक भूमिका में रहते हैं…साथ ही रघुराज शिवपाल के करीबी भी है….तो वजह साफ है जिसके चलते बीजेपी ने डिंपल यादव के सामने रघुराज शाक्य को मैदान में उतारा है…

 

रामपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी ने आकाश सक्सेना को अपना प्रत्याशी बनाया है. आकाश सक्सेना ने ही पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान के खिलाफ लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी, जिसका उनको ईनाम मिला है. आजम खान को तीन साल की सजा मिलने के बाद रामपुर की सीट खाली हुई है.

मुजफ्फरनगर जिले की खतौली सीट से बीजेपी ने पूर्व विधायक विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को अपना प्रत्याशी बनाया है. विक्रम सैनी को हेट स्पीच के मामले में दो साल की सजा सुनाई गई थी, जिस वजह से उन्हें सीट छोड़नी पड़ी थी. अब बीजेपी ने इस सीट से विक्रम सैनी की पत्नी को मैदान में उतारा है. इस सीट पर सपा की सहयोगी पार्टी आरएलडी चुनाव लड़ रही है..

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close