Crimedelhi

श्रद्धा के लिए साकेत कोर्ट के बाहर वकीलों ने किया प्रदर्शन किया, बोले-आफताब को फांसी दो

दिल्ली के महरौली में श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. पुलिस ने श्रद्धा के लिव इन पार्टनर और हत्यारोपी आफताब अमीन पूनावाला को गुरुवार को साकेत कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए. कोर्ट ने आफताब की पुलिस कस्टडी 5 दिन बढ़ा दी है

दिल्ली के महरौली में श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. पुलिस ने श्रद्धा के लिव इन पार्टनर और हत्यारोपी आफताब अमीन पूनावाला को गुरुवार को साकेत कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए. कोर्ट ने आफताब की पुलिस कस्टडी 5 दिन बढ़ा दी है. वहीं, पेशी से पहले साकेत कोर्ट के बाहर वकीलों ने 27 साल की श्रद्धा वॉकर के लिए न्याय की मांग करते हुए नारेबाजी की. वकीलों की मांग थी कि श्रद्धा के कातिल आफताब पूनावाला को फांसी की सजा दी जानी चाह

वकीलों के प्रदर्शन के कारण कोर्ट परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. पुलिस को इस प्रदर्शन का इनपुट पहले से ही था, इसलिए उसने कोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी की मांग की थी. पेशी के बाद कोर्ट ने आफताब की पुलिस कस्टडी 5 दिन यानी 22 नवंबर तक बढ़ा दी है.इस बीच पुलिस ने कोर्ट में आरोपी को हिमाचल की पार्वती घाटी और दिल्ली के वन क्षेत्रों में ले जाकर सीन रीक्रिएट करने की बात कही थी. कोर्ट ने आफताब के नार्को टेस्ट की भी परमिशन दी है. बताया गया है कि आफताब ने भी इस टेस्ट के लिए अपनी सहमति जताई है. उधर, पुलिस लगातार तीसरे दिन महरौली के जंगलों में श्रद्धा के टुकड़ों, लाश को काटने के लिए इस्तेमाल हुई आरी और श्रद्धा के मोबाइल की तलाश में जुटी रही. अब तक यहां से 13 बॉडी पार्ट्स मिले हैं, जिन्हें फोरेंसिक जांच और DNA जांच के लिए भेजा गया है. बता दें कि 28 साल के आफताब पूनावाला ने 18 मई को श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की थी और उसके 35 टुकड़े कर 18 दिनों तक जंगल में फेंके थे. जानकारी के अनुसार आरोपी ने श्रद्धा के टुकड़े करने के बाद उसकी पहचान छुपाने के लिए चेहरे को जला दिया था. पूछताछ में उसने बताया है कि ये सब जानकारी उसे इंटरनेट के जरिए मिली. सूत्रों के मुताबिक श्रद्धा के कपड़े जिस गाड़ी में फेंके गए थे, उसकी पहचान पुलिस ने कर ली है. पुलिस ने दो ऐसे स्पॉट चिन्हित किए हैं, जहां कूड़ेदान का कचरा फेंका जाता था. उन स्पॉट पर सर्च ऑपरेशन जारी है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close