बोकारो की कावेरी नए शो में दिखाएंगी जलवा,शो ‘दिल दिया गल्लां’ में नजर आएंगी कावेरी
कावेरी प्रियम सोनी सब टीवी पर 12 दिसंबर सोमवार से प्रसारित होने वाले सीरियल ''दिल दिया गल्लां'' में मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी. सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन 7:30 बजे से प्रसारित होने वाले इस सीरियल में कावेरी मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आयेंगी.

कावेरी प्रियम सोनी सब टीवी पर 12 दिसंबर सोमवार से प्रसारित होने वाले सीरियल ”दिल दिया गल्लां” में मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी. सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन 7:30 बजे से प्रसारित होने वाले इस सीरियल में कावेरी मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आयेंगी. इसको लेकर कावेरी के साथ-साथ उसके माता-पिता व भाई उत्साहित है. अभिनय के क्षेत्र में कावेरी बोकारो के साथ-साथ झारखंड का नाम भी गौरवान्वित कर रही है. वे कहती है : अभी बहुत कुछ करना बाकी है. कावेरी प्रियम इससे पहले कलर्स टीवी के नागिन-02, शक्ति, ये रिश्ते हैं प्यार के, जिद्दी दिल माने ना आदि सीरियल में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी है. लगभग सभी चैनल के लगभग एक दर्जन सीरियल में काम कर चुकी है. इसके अलावा कावेरी फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी है… संजय दत्त अभिनित फिल्म साहेब बीबी और गैंगस्टर-03 सहित तीन फिल्मों में काम कर चुकी है. कावेरी का भाई रितेश आनंद मुंबई में ही डायरेक्टर है. भाई-बहन मुंबई में अपनी प्रतिभा दिखा रहे है. मिस जेवियर का खिताब प्राप्त कर चुकी है.