अजब गजबहोम

इस गांव में निकलती है भूतों की बारात…देखिए क्या है रहस्य

एक गांव में हर साल  'भूतों की बारात' निकलती है... रात को अचानक गाने-बजाने की आवाज आने लगती  है... गांव के दो युवक यह जानने के लिए उस जगह पर गए... वो बारात कोई जश्न की नहीं मातम की लग रही थी...

कहते हैं जहॆं सारे तर्क खत्म हो जाते हैं…वहां से सुनाई देती है सन्नाटे को चीरती घुंगरुओं की चींख…और चूड़ियों और महिलाओं के खिलखिलाने की आवाज… जहां डर, सन्नाटा और भूतों के रहस्य, विश्वास या विश्वास की कहानी, डर खौफ भूत चुडैल अक्सर कहीं ना कहीं शाम को दिख ही जाते हैं… कुछ कहानियां ऐसी जिसमें भूतों की भी होती है शादी…किसी की शादी होती है तो बड़ी ही धूम धाम से बारात निकालते हैं…और खूब डांस करते हैं…नाचते गाते हैं…लेकिन क्या कभी भूतों की भी शादी होती है…और क्या कभी भूतों की भी बारात निकलती है…जी हां भूतों की भी बारात होती हैं…अगर आपने कभी नहीं देखी है भूतों की बारात तो आज हम आपको भूतों की बारात दिखाते हैं…कैसे होती है भूतों की बारात…

एक गांव में रात को अचानक ही गाने बजाने की आवाज आने लगी… ऐसा लग रहा था मानो गांव में शादी हो रही हो… लेकिन गांव में शादी कैसे हो सकती थी… क्योंकि सितंबर के महीने में शादियां नहीं होती हैं… तो फिर ये शादी जैसा माहौल कहां पर था…  गांव के दो युवक यह जानने के लिए उस जगह पर गए… तो वहां पर देखा की सच में वहां पर बारात आई हुई है… और सभी लोग खूब सजधज के नाच रहे थे… वो दोनों युवक भी बारात में शामिल हो गए और नाचने लगे… लेकिन थोड़ी ही देर में एक युवक के चेहरे के हाव बाव बदल गए… तभी दूसरे युवक ने पूछा कि क्या हुआ… तो उसने कहा कि यह बारात तो भूतों की बारात है… और हम लोग खतरे में हैं… यहां से जल्दी भाग चलो… क्योंकि एक युवक ने उन बारातियों के चेहरे की ओर गौर से देखा था… तो उनके चेहरे बहुत ही भयानक ओर डरावने लग रहे थे… और वो बारात कोई जश्न की नहीं मातम की लग रही थी… और वो भूत धीरे धीरे उन दोनों युवकों की ओर बढ़ रहे थे… तभी वो दोनों युवक वहां से भाग जाते हैं… और अपनी आप बीती घर वालों को बताते हैं…दोनों ही युवकों को हर समय वहीं गाने बजने की आवाज और डरावने सपने आने लगे…जिससे वह दोनों पागल हो गए…दरअसल कई साल पहले गांव में एक बारात आई थी… और एक हादसे में उस बारात के सभी बाराती मर गए थे… जिसके बाद हर साल गांव में वह बारात दुल्हन को लेने आती है… और जो कई भी उस बारात में शामिल होता है… वह नहीं बचता है…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close