bollywood

कटरीना कैफ हुईं पैपराजी से परेशान,’हेरा फेरी 3′ को लेकर परेश रावल ने किया रिएक्ट, आमिर खान की बेटी आयरा ने की सगाई

TMKOC के आने वाले एपिसोड्स में नहीं दिखेंगे चंपक चाचा, बुर्ज खलीफा पर छाया ‘भेड़िया’ का ट्रेलर

  1.   बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पैपराजी पर गुस्सा करती हुई नजर आ रही हैं… दरअसल कटरीना इस वीडियो में ब्लैक आउटफिट में चेहरे पर मास्क लगाए हुए दिखाई दे रही हैं… जैसे ही वो कार में बैठती हैं, वैसे ही पैपराजी उनसे कहते हैं कि रुकिए और उनकी फोटो खींचने के लिए आगे बढ़ने लगते हैं… ये सब देख कर कटरीना को गुस्सा आ जाता है और वो कहने लगती हैं, ‘आप लोग कैमरा नीचे रखो… हम यहां एक्सरसाइज करने आए हैं… कैमरा नीचे रखिए आप…’ कटरीना का गुस्सा देख कर पैपराजी फौरन उनसे सॉरी कहने लगते हैं… हालांकि मास्क की वजह से कटरीना के एक्सप्रेशन नहीं दिख रहे हैं, लेकिन आवाज से वो बेहद गुस्से में लग रही हैं…

 

2.   इंडस्ट्री में ‘हेरा फेरी 3’ के बनने की चर्चाएं तेज हैं, अक्षय के फिल्म से किनारा करने की बात जब सुनील शेट्टी को पता लगी तो वह दंग रह गए… उन्होंने कहा कि अक्षय के बिना यह फिल्म नहीं हो सकती… अब इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी पर परेश रावल ने भी रिएक्ट किया है… परेश रावल ने कहा, “कई एक्टर्स क्रिएटिव डिसीजन्स से खुद को पीछे रखते हैं, क्योंकि यह पूरी तरह मेकर्स पर ही निर्भर रहता है… मेकर्स का निर्णय है कि वह किसे वापस लेकर आना चाहते हैं… प्रोड्यूसर्स, राइटर्स और डायरेक्टर के ऊपर होता है कि वह कमर्शियल सेंस के बेसिस पर किसे फिल्म ऑफर करते हैं… मैं वैसे इस बारे में नहीं सोचता हूं, केवल अपने क्राफ्ट पर फोकस करने पर यकीन रखता हूं… फिल्म में कौन है कौन नहीं, मुझे फर्क नहीं पड़ता…”

 

  1. आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखारे के साथ सगाई कर ली… दोनों की इंगेजमेंट के विजुअल्स सामने आ गए हैं… आयरा खान जहां रेड ड्रेस में दिख रही हैं वहीं नुपुर ब्लैक शूट में नजर आ रहे हैं… आयरा ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी इंगेजमेंट की घोषणा की थी लेकिन आज दोनों ने ऑफिशियली रिंग एक्सचेंज कर ली… आयरा की सेरेमनी में पिता आमिर खान और मां रीना दत्ता भी नजर आईं… साथ ही आमिर की एक्स वाइफ किरण रॉव, इमरान खान, फातिमा सना शेख आशुतोष गोवारिकर भी वहां मौजूद रहे… इसके अलावा सेरेमनी में काफी सारे फ्रेंड्स और फैमिली से जुड़े लोग शामिल हुए… हालांकि सेरेमनी को काफी हद तक प्राइवेट रखा गया था…

 

  1. फेमस टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए एक बुरी खबर है… शो के आने वाले एपिसोड में चंपक चाचा यानी अमित भट्ट नहीं दिखेंगे… मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शूट के दौरान अमित को दौड़ने का सीन करना था। लेकिन अचानक उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो गिर गए… इस कारण डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिनों के लिए कंप्लीट बेड रेस्ट करने को कहा है… चोट के चलते अमित कुछ दिनों तक शूटिंग के लिए अवेलेबल नहीं रहेंगे… मेकर्स ने अमित को कुछ दिनों के लिए काम से रिलैक्स कर दिया है, ताकि वो जल्द से जल्द रिकवर होकर काम पर वापस लौट सकें…

  1. वरुण धवन और कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं… फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है लगातार सोशल मीडिया पर छाया हुआ है… तो वहीं फिल्म की रिलीज से पहले बुर्ज खलीफा पर भेड़िया का ट्रेलर चल रहा है… जिसे देखकर दोनों सितारों की एक्साइटमेंट का लेवल आप साफ देख सकते हैं… वरुण अपनी एक्साइटमेंट के चक्कर में अपना फोन तक गिरा लेते हैं… लेकिन बाद में पूरा बुर्ज खलीफा दिखाते हैं, जहां लोग बड़े ही ध्यान से भेड़िया़ का ट्रेलर देख रहे होते हैं… बुर्ज खलीफा पर भेड़िया का ट्रेलर प्ले होना कृति और वरुण के लिए बेहद अहम बात हैं और इसकी खुशी इनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती है… बता दें, दिलवाले के बाद एक बार फिर से वरुण धवन और कृति सेनन एक साथ इस फिल्म में नजर आने वाले हैं…

 

6. बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ आए दिन अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं… फैंस इनके बीच की इक्वेशन जानने के लिए उत्सुक है… विक्की कौशल इन दिनों अपनी कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं… इसी बीच एक्टर के एक बयान ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है… दरअसल हाल ही में विक्की कौशन ने एक इवेंट में शिरकत की थी… जहां उनसे हेल्थ को लेकर कई सवाल किए गए थे… तो विक्की ने कैटरीना की तारीफ करते हुए कहा कि, आप लोग मेरी पत्नी के बारे में नहीं जानते हैं पर मेरी बीवी चलती फिरती डॉक्टर हैं… वो साइंटिस्ट भी हैं… उन्हें बहुत ज्ञान है और कुछ ज्यादा ही ज्ञान है… कैटरीना हमेशा ध्यान रखती हैं कि मैंने अच्छे से खाया है, नींद पूरी कर रहा हूं और सिर्फ काम पर ही ध्यान नहीं दे रहा हूं…

7. मिस वर्ल्ड सुष्मिता सेन आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं… सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही सुर्खियों में भी बनी रहती हैं… अभिनेत्री ने अपने फिल्मी करियर के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं… वहीं, अब अभिनेत्री को उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है… सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की ने करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया है… दोनों की बॉन्डिंग काफी बढ़िया थी, लेकिन पिछले साल दोनों अलग हो गए… अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने रिश्ते के खत्म होने की बात बताई थी… वहीं, अब रोहमन ने सुष्मिता के 47वें जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर किया है… इसके साथ उन्होंने रेड हार्ट के साथ 47 लिखा है… इस अनदेखी तस्वीर में सुष्मिता बेहद खूबसूरत लग रही हैं…

 8. ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ एक स्टेप आने बढ़ने की तैयारी कर रहे हैं… दोनों जल्द ही अब एक साथ एक ही घर में शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रहे हैं… खबरों की माने तो दोनों मुंबई के लग्जरी अपार्टमेंट में साथ रहेंगे… इस अपार्टमेंट की कीमत तकरीबन 100 करोड़ बताई जा रही है… फिलहाल अपार्टमेंट के रिनोवेशन का काम चल रहा है ताकि ऋतिक और सबा जल्द ही वहां शिफ्ट हो सकें… ऋतिक रोशन को उनकी पत्नी सुजैन से अलग होने के बाद से ही सबा के साथ अक्सर देखा जाता है… दोनों कई बार पब्लिक प्लेस में एक दूसरे को कॉम्प्लिमेंट देते हुए देखे गए हैं… जानकारी के अनुसार ऋतिक ने जुहू-वर्सोवा लिंक रोड के पास दो अपार्टमेंट खरीदा है… इन दोनों लग्जरी अपार्टमेंट की कीमत 97.50 करोड़ है…

9. बॉलीवुड में अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित फिल्म बनाई जा रही है… यह फिल्म उल्लेख एनपी की किताब द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स पर बेस्ड है… हाल ही में खबर आई है कि ‘मैं रहूं या न रहूं ये देश रहना चाहिए’ फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री का रोल पंकज त्रिपाठी निभाने वाले हैं… इस बात की जानकारी एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘भारत जमीन का टुकड़ा नहीं जीता जागता राष्ट्रपुरुष है’ ये पंक्तियां लिखने वाले महान नेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की भूमिका मुझे बड़े पर्दे पर साकार करने का मौका मिल रहा है… उनके पदचिन्हों पर चलना मेरे जैसे एक्टर के लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं हैं…’

10. दिशा पाटनी अपनी फिल्मों से ज्यादा लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि टाइगर और दिशा का ब्रेकअप हो गया है…. दिशा और टाइगर को लेकर आई इस न्यूज ने हर किसी को शॉक कर दिया था.तो वहीं हाल ही में उन्हें मुंबई में मिस्ट्री के साथ डिनर पर जाते हुए देखा गया था… इस बात को अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ कि     जाने लगी है… टाइगर के बाद दिशा को मिस्ट्री मैन के साथ देख कर फैंस थोड़ा अपसेट नजर आ रहे हैं… फैंस दिशा की तस्वीर पर कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि टाइगर श्रॉफ अभी जिंदा है… इसके अलावा कई लोग ये भी कह रहे हैं कि उन्हें टाइगर के लिये बुरा लग रहा है…

 

 

 

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close