delhipolitics

तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन की मसाज का वीडियो हुआ वायरल, भाजपा ने  आप पर किया हमलावर

तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन का मसाज कराते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है... इसको लेकर बीजेपी ने  आप सरकार पर निशाना साधा है... वहीं आम आदमी पार्टी ने भी प्रतिक्रिया दी है....

दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मसाज कराते हुए दिख रहे हैं… इसको लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है… बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आप सरकार ने जेल नियमों का उल्लंघन किया और सजा की जगह सत्येंद्र जैन को पूरा वीवीआईपी मजा दिया जा रहा है… अब आम आदमी पार्टी की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है… तिहाड़ जेल के सीसीटीवी फुटेज में सत्येंद्र जैन बेड पर लेटे हुए दिख रहे हैं और कोई दस्तावेज देख रहे हैं… इस दौरान एक शख्स उनके पैर में मसाज कर रहा है… सत्येंद्र जैन अपने पैर उसके ऊपर रखकर मसाज करा रहे हैं…

इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी केजरीवाल सरकार पर हमलावर हो गई है… बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आप सरकार ने जेल नियमों का उल्लंघन किया और सजा की जगह सत्येंद्र जैन को पूरा वीवीआईपी मजा दिया जा रहा है. इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल के हवाला कारोबारी जेल मंत्री जेल में मसाज का आनंद लेते हुए… अब तो सबूत प्रयाप्त होंगे? क्या ठग सुकेश से इसके लिए ही वसूली की थी

ल नंबर 7 के 58 जेल स्टाफ का तबादला किया गया था, इनमें 4 सीनियर अधिकारी भी शामिल थे… इनमें 2 डिप्टी जेलर, 3 सहायक जेलर, 7 हेड वार्डर समेत सभी वार्डरों का ट्रांसफर कर दिया गया था… इसके अलावा जेल नंबर 7 के जेल अधीक्षक अजीत कुमार को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है… जेल नंबर 5 के अधीक्षक अशोक रावत को इस जेल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी…

दरसल प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया था… इससे पहले अप्रैल महीने में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम, 2002 के तहत जैन के परिवार और कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां कुर्क की थीं… जैन पर कथित आरोप हैं कि उन्होंने दिल्ली में कई शेल कंपनियां बनाई और कोलकाता के तीन हवाला ऑपरेटरों की 54 शेल कंपनियों के माध्यम से 16.39 करोड़ रुपये के काले धन को भी सफेद किया…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close