Mainpuripolitics

 करहल से डिंपल के लिए अखिलेश ने शुरू किया प्रचार…कहा- ये सपा की प्रतिष्ठा का चुनाव

यूपी में एक लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर आमने-सामने हैं...ऐसे में सबसे ज्यादा चर्चा मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव की है...और इसी कड़ी में अखिलेश ने मैनपुरी में चुनावी सभा की..

यूपी में एक लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर आमने-सामने हैं…ऐसे में सबसे ज्यादा चर्चा मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव की है…और इसी कड़ी में अखिलेश ने मैनपुरी में चुनावी सभा की…मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए अखिलेश ने अपनी ही विधानसभा सीट यानी करहल से प्रचार की शुरुआत की…इस दौरान अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट हारने की वजह बता दी…

अखिलेश यादव ने कहा वह आजमगढ़ धोखे से हार गए थे लेकिन मैनपुरी की जनता समाजवादी पार्टी को कभी हारने नहीं देगी…अखिलेश यादव ने इस जनसभा में नेता जी को याद करते हुए लोगों से सपा को सपोर्ट करने की अपील की और साथ ही बीजेपी पर जमकर हमला बोला…अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बन गई थी लेकिन बीजेपी ने बेईमानी से जीत हासिल की…अखिलेश यादव ने कहा कि कई बार यहां कठिन परिस्थितियों में चुनाव हुए हैं…ये पहला ऐसा चुनाव है जब नेताजी हमारे बीच नहीं हैं…मैनपुरी उपचुनाव पर पूरे देश की नजर है…ये चुनाव नेताजी को श्रृद्धांजली देने का चुनाव है…ये सपा की प्रतिष्ठा का चुनाव है…उन्होंने मैनपुरी सीट पर सपा की जीत का दावा किया और कहा कि अब तो चाचा शिपवाल सिंह यादव भी साथ आ गए हैं…मैनपुरी उपचुनाव में एक ओर बीजेपी सपा के एक और गढ़ में सेंधमारी की फिराक में है तो वहीं सपा के सामने भी अपने गढ़ और मुलायम सिंह यादव की विरासत को बचाने की चुनौती है…बता दॆं कि सपा मैनपुरी में कई सालों से नहीं हारी है…लेकिन इस बार मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद ये लड़ाई बेहद दिलचस्प हो गई है…वहीं अब नेताजी की विरासत डिंपल यादव के हाथ में आ गई है…अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में मैनपुरी की जनता किस आदार पर अपना फैसला सुनाती है..

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close