BareillyCrime

 बरेली में दिनदहाड़े गोली कांड का वीडियो CCTV में कैद…देखें

उत्तर प्रदेश जहां एक तरफ तो सीएम योगी अपराध पर अंकुश लगाने की बात करते हैं...तो वहीं दूसरी तरफ अपराधी खुलेआम अपने मंसूबों को आयाम देते हैं...ना पुलिस का खौफ, ना कानून का डर...जी हां एख दिल दहला देने वाली वारदात हुई है बरेली जिले में...जहां दिनदहाड़े हुए गोली कांड का लाइव सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, सीसीटीवी वीडियो में हत्या आरोपी युवक गोली मारने के बाद मौके से भागता हुआ दिख रहा है, जबकि गोली लगने के बाद दूसरा युवक जमीन पर तड़प रहा है,

उत्तर प्रदेश जहां एक तरफ तो सीएम योगी अपराध पर अंकुश लगाने की बात करते हैं…तो वहीं दूसरी तरफ अपराधी खुलेआम अपने मंसूबों को आयाम देते हैं…ना पुलिस का खौफ, ना कानून का डर…जी हां एख दिल दहला देने वाली वारदात हुई है बरेली जिले में…जहां दिनदहाड़े हुए गोली कांड का लाइव सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, सीसीटीवी वीडियो में हत्या आरोपी युवक गोली मारने के बाद मौके से भागता हुआ दिख रहा है, जबकि गोली लगने के बाद दूसरा युवक जमीन पर तड़प रहा है,

 

मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्या आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है…बता दें कि घटना बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर चौराहे की है…जहां दिनदहाड़े 28 वर्षीय युवक सुजीत राजपूत की गोली मारकर हत्या कर दी गई, गोलीकांड की ये घटना सामने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, सीसीटीवी की लाइव तस्वीरों में मृतक सुजीत राजपूत सड़क पार करता है और फोन पर बात करने लगता है, पलक झपकते ही परचून की दुकान के बराबर वाली गली से हत्या आरोपी युवक राहुल लोड तमंचे के साथ निकलता है और सुजीत के सिर में फायर झोंक कर मौके से फरार हो जाता है, गोली लगने के बाद सुजीत बेसुध होकर जमीन पर गिर जाता है, गोली चलने की आवाज से इलाके में हड़कंप और अफरा-तफरी मच जाती है, काफी देर बाद लहूलुहान अवस्था में पड़े सुजीत के आस पास लोगों की भीड़ जुट जाती है, घटना की सूचना इलाका पुलिस को दे दी जाती है…वहीं एसपी सिटी राहुल भाटिया ने बताया कि गोली कांड के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है..

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close