politics

नीतीश कुमार ने गुलबर्ग सोसाइटी दंगे के गवाह इम्तियाज खान पठान को दिया टिकट

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी गुजरात चुनाव में दावेदारी ठोंक रही है...नीतीश कुनार ने इस बार के चुनाव में अहमदाबाद की बापूनगर सीट से एक ऐसे शख्स को टिकट दिया है, जो कि 2022 के गुजरात दंगों का गवाह है...जेडीयू ने बापूनगर विधानसभा सीट पर 45 साल के इम्तियाज खान पठान को अपना उम्मीदवार बनाया है...

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी गुजरात चुनाव में दावेदारी ठोंक रही है…नीतीश कुनार ने इस बार के चुनाव में अहमदाबाद की बापूनगर सीट से एक ऐसे शख्स को टिकट दिया है, जो कि 2022 के गुजरात दंगों का गवाह है…जेडीयू ने बापूनगर विधानसभा सीट पर 45 साल के इम्तियाज खान पठान को अपना उम्मीदवार बनाया है…2002 के गुलबर्ग सोसाइटी दंगों के मामलों में इम्तियाज अहम गवाह हैं…इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में भी इम्तियाज ने अपना देश पार्टी के टिकट पर खेड़ा सीट से दांव आजमाया था…

 

बता दें कि जेडीयू कैंडिडेट इम्तियाज पठान ने चुनाव आयोग को जो हलफनामा सौंपा है, उसके मुताबिक उनकी चल संपत्ति 96 हजार है…उनके पास एक दुपहिया वाहन है, जिसकी कीमत 56 हजार रुपये है…वहीं अचल संपत्ति के नाम पर उनके पास कुछ नहीं है…हलफनामे में उन्होंने अपना पेशा दिहाड़ी मजदूर बताया है…इम्तियाज ने इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन का दामन थामा था…लेकिन टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था…गुजरात के गोधरा में 27 फरवरी 2002 को कारसेवकों को जिंदा जलाए जाने के बाद पूरे राज्य में दंगे भड़क गए थे…दंगों में अहमदाबाद के मेघानीनगर स्थित गुलबर्ग सोसायटी उजाड़ हो गई थी…28 फरवरी 2002 को गुलबर्ग सोसाइटी हिंसा में 69 लोगों की मौत हुई…बताते चलें कि गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं…बापूनगर सीट पर दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोटिंग होगी…पहले चरण में 89 और दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग होगी…वोटों की गिनती 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ होगी..

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close