होम

मुख्य सचिव ने लगाई IAS अफसरों की लगाई क्लास…समझाया IAS का मतलब…

उत्तराखंड जिसे हम देवभूमि भी कहते है...यहां धर्म, आध्यात्म, संस्कृति पर्यटन का एक अलग ही महत्व है...तो वहीं बात करें राजनीतिक पृष्ठभूमि की तो वो भी अलग ही है...ऐसे में यहां पर अधिकारियों का अंजाद भी जरा हटके होता है...

उत्तराखंड जिसे हम देवभूमि भी कहते है…यहां धर्म, आध्यात्म, संस्कृति पर्यटन का एक अलग ही महत्व है…तो वहीं बात करें राजनीतिक पृष्ठभूमि की तो वो भी अलग ही है…ऐसे में यहां पर अधिकारियों का अंजाद भी जरा हटके होता है…अब इसको ही देख लीजिए…ये हैं उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू…जो पहुंचे थे मसूरी चिंतन शिविर में…

 

जहां मंच पर पहुंचने के बाद मुख्य सचिव ने आईएएस अफसरों की ही जमकर क्लास लगा दी…आईएएस अफसरों को जमकर खरी-खरी सुनाई…मुख्य सचिव संघू ने कहा कि जो निर्णय लेने से बचते हैं वो वीआरएस ले लें…उन्होंने आगे कहा कि किसी काम को ना कहना आसान है लेकिन पगार काम करने की ही मिलती है…यहां तक तो ठीक था लेकिन मुख्य सचिव यहीं नहीं रुके उन्होंने तो आईएएस अफसरों को आईएएस का मतलब तक समझा डाला…उन्होंने कहा, , IAS का मतलब होता है “I am solver” आप भी सुन लीजिए मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू को…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close