Pratapgarh

दहिलामऊ में हुई लूट की घटना पुलिस की पूछताछ में पूरी तरह साबित हुआ फर्जी

दहिलामऊ में हुई लूट की घटना पुलिस की पूछताछ में पूरी तरह साबित हुआ फर्जी

प्रतापगढ़:दहिलामऊ में हुई लूट की घटना पुलिस की पूछताछ में पूरी तरह साबित हुआ फर्जी।एल आई सी प्रीमियम प्वाइंट दहिलामऊ कोतवाली प्रतापगढ़ पर नगद 4,12,000 की तमंचा सटाकर हुई लूट का मामला। दहिलामऊ एलआईसी ऑफिस के सामने प्रदीप पांडेय के प्रीमियम पॉइंट सेंटर पर आज सुबह 09:30 बजे तीन नकाबपोश लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को दिया था अंजाम। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँचकर मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी जिसमें गहराई से जांच करने पर पता चला कि घटना पूरी तरह फर्जी और मनगढ़न्त है।प्रीमियम पॉइंट पर काम करने वाला प्रदीप विश्वकर्मा आई पी एल की सट्टेबाजी में पैसा हारने के दौरान रची लूट की झूठी कहानी ! सूचना कर्ता युवक प्रदीप विश्वकर्मा जाएगा जेल !

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close