एक्टर मनोज कुमार का निधन, 87 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए ‘भारत कुमार’
मनोज कुमार का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. मनोज कुमार को देशभक्ति फिल्मों से खास पहचान मिली थी

Bollywood; अपने जमाने के सुपरस्टार अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. मनोज कुमार को देशभक्ति फिल्मों और ‘भारत कुमार’ के नाम से खास पहचान मिली थी.
फिल्मों में देशभक्ति और सामाजिक चेतना..
मनोज कुमार का असली नाम हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी था. 24 जुलाई 1937 को जन्मे मनोज कुमार ने अपने आदर्श दिलीप कुमार के सम्मान में अपना स्क्रीन नेम रखा था. उनकी सिनेमाई यात्रा ऐसे दौर में शुरू हुई जब भारतीय सिनेमा बदलाव के दौर से गुजर रहा था. मनोज कुमार ने अपने अभिनय कौशल से ही नहीं, बल्कि फिल्मों में देशभक्ति और सामाजिक चेतना को जीवंत करने की क्षमता से खुद को अलग साबित कर दिया था.
1957 में फिल्म फैशन से शुरुआत
मनोज कुमार ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1957 में फिल्म फैशन से की थी लेकिन उनके करियर का असली मोड़ 1965 में आया जब शहीद फिल्म रिलीज हुई. इस फिल्म ने उन्हें एक नई पहचान दी और यहीं से उनका सफर एक सुपरस्टार की ओर बढ़ गया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हर किरदार में वो इस तरह घुल-मिल जाते थे कि दर्शक उनके अभिनय से जुड़ाव महसूस करते थे.