बुलंदशहर में लव जिहाद का मामला, नाम बदलकर युवती को फंसाने और रेप का आरोप
बुलंदशहर में लव जिहाद का मामला सामने आया है...यहां एक युवती ने मुस्लिम युवक पर धर्म छुपाकर शादी करने का आरोप लगाया है...पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम युवक ने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर कई बार उसका रेप किया है...पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है...

बुलंदशहर में लव जिहाद का मामला सामने आया है…यहां एक युवती ने मुस्लिम युवक पर धर्म छुपाकर शादी करने का आरोप लगाया है…पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम युवक ने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर कई बार उसका रेप किया है…पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है…पुलिस ने मामले की हर एंगल से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है…
आपको बता दें कि बुलंदशहर की रहने वाली युवती की 2016 में कॉलेज में पढ़ने के दौरान एक युवक से मुलाकात हुई…मेहताब ने शिवम अग्रवाल बनकर युवती से दोस्ती की थी…पीड़िता का आरोप है कि दोस्ती होने के बाद मेहताब उर्फ शिवम ने कई दिनों तक प्यार का नाटक किया…एक दिन उसे नशीली गोलियां खिलाकर रेप किया था…इतना ही नहीं, बल्कि रेप की वीडियो वायरल करने की धमकी दी और फिर धोखे से उससे शादी कर ली थी…शादी होने के बाद पीड़िता को पता लगा कि जिसे वो शिवम समझ रही थी, दरअसल वो मेहताब है…पीड़िता ने इस मामले को लेकर एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया है…जिसमें उसने आरोप लगाया है कि मेहताब उर्फ शिवम पिछले 6 साल से उसके साथ शराब पीकर अपने भाई और पिता के साथ रेप करता था…विरोध करने पर अपने दोस्तों से भी रेप करवाता था…पीड़िता ने बताया कि उसने किसी तरह आरोपी के चंगुल से भागकर अपनी जान बचाई है…पीड़िता ने मेहताब से अपनी जान को भी खतरा बताया साथ ही पुलिस से सुरक्षा की मांग की है…
वहीं, पूरे मामले में एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि 2016 में युवती ने आपसी सहमति से शादी की थी, दोनों की साढ़े तीन साल की बच्ची भी है, लेकिन अब किसी आंतरिक परेशानी के कारण युवती ने कतिपय आरोप लगाए हैं…पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है…जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी…